Type to search

दिल्ली में फिर खराब हुई हवा, आनंद विहार में AQI 418 पहुंचा

देश

दिल्ली में फिर खराब हुई हवा, आनंद विहार में AQI 418 पहुंचा

air-pollution
Share on:

दिल्ली में पॉल्यूशन ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. यहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में रही. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में धुंध देखी गई थी. दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी यानी AQI 418 पर पहुंच गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक, आनंद विहार में एयर क्वालिटी 418 रही. इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 405 थी.

इसी के साथ लगातार दूसरे दिन आनंद विहार राजधानी का सबसे प्रदूषित स्थान रहा. माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर क्वालिटी और खराब हो सकती है. वायु गुणवत्ता गंभीर होने पर स्वस्थ लोगों को प्रभावित करती है और मौजूदा बीमारियों वाले लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित करती है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. दिल्ली के अधिकांश क्षेत्र में एयर क्वालिटी 100 से अधिक रही. इसके चलते फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगों वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

दिल्ली में बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार आया था. रविवार शाम को 7 बजे के करीब AQI 50 रिकॉर्ड किया गया था, जो कि ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है. SAFAR ने पूर्वानुमान लगाया था कि 21 सितंबर से फिर हवाओं की रफ्तार बढ़ने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही तापमान में गिरावट और प्रदूषण का स्तर अच्छा या संतोषजनक रहने का अनुमान लगाया गया था.

The air worsened again in Delhi, AQI reached 418 in Anand Vihar

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *