जिमी…जिमी..जिमी…आजा…आजा…आजा
क्रिकेट की बारीकियों पर अगर किसी प्लेयर की निगाह सबसे पैनी है तो वो हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन। अपने एप 100mb पर ब्रायन लारा से बात करते हुए सचिन ने इंग्लैंड के गेंदबाज जिमी एंडरसन की वो खूबी ढूंढ निकाली, जिससे दुनिया अब तक शायद अनजान थी। सचिन ने कहा
कई गेंदबाज हैं जो गेंद को रिवर्स स्विंग कराते हैं, लेकिन जिमी वो गेंदबाज हैं जो रिवर्स स्विंग को भी रिवर्स कराते हैं।
सचिन तेंदुलकर
आम तौर पर पुरानी गेंद से जब रिवर्स स्विंग होता है तो दरअसल होता ये है कि फास्ट बॉलर आउट स्विंग के स्टाइल में गेंद को इस तरह फेंकता है कि चमकीली सतह बाहर की ओर होती है, जबकि गेंद की बगैर चमकाई गई साइड गेंदबाज की हथेलियों में होती है। अब बैट्समैन आउटस्विंग समझ कर गेंद को बाहर जाने के लिए खेलता है, लेकिन वो गैंद स्टंप की ओर अंदर चली आती है।
सचिन के मुताबिक एंडरसन का कमाल ये है कि वो इनस्विंग के स्टाइल में गेंद को स्टंप की ओर रिलीज करते हैं और जब बैट्समैन रिवर्स स्विंग समझ कर उसे इनस्विंगर समझ कर खेलता है तो वो गेंद इन स्विंग न हो कर आउट स्विंग होती है। गेंदबाजी की इस नई कला को सचिन ने नाम दिया रिवर्स आउट स्विंगर। सचिन के मुताबिक एंडरसन ये कमाल कम से कम 13 साल से कर रहे हैं और क्रिकेट में इस कला के वो जन्मदाता कहे जा सकते हैं। एंडरसन के पास बतौर फास्ट बॉलर दुनिया में सबसे ज्यादा 587 टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड भी दर्ज है।
सचिन की पारखी निगाहों ने ये भी देखा है कि गेंद से यही कमाल अब इंग्लैंड के एक ओर फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड भी कर लेते हैं। सवाल है क्या इन दोनों इंग्लैंड बॉलर्स के अलावा कोई और भी गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट में है जो ये कर सकता है… अगर ऐसा है तो अभी सचिन की निगाह उस पर नहीं पड़ी है। वैसे वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर को भी इस केटेगरी में रखा जा सकता है, जिन्होंने हालिया इंग्लैंड सीरीज में इन स्विंग एक्शन से आउटस्विंग कर पहले टेस्ट की पहली इनिंग में 6 बल्लेबाजों को आउट किया है।
सचिन अभी इंग्लैंड वर्सेज वेस्ट इंडीज टेस्ट मैच पर नजर रख रहे हैं और ब्रायन लारा के साथ इस सीरिज पर अपनी राय भी अपने एप 100mb पर दे रहे हैं।
सचिन वर्सेज एंडरसन का लुत्फ लीजिए