Type to search

नाकाम हुई PM मोदी को मारने की साजिश! धमकी भरे ईमेल में बड़ा खुलासा

जरुर पढ़ें देश राजनीति

नाकाम हुई PM मोदी को मारने की साजिश! धमकी भरे ईमेल में बड़ा खुलासा

pm modi
Share on:

नई दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी के क़त्ल के षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। ईमेल की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को दे दी गई है। खुफिया सूत्रों के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी देने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। ईमेल करने वाले ने बोला है कि वो खुदखुशी कर रहा है, जिससे इस साजिश का भंडाफोड़ ना हो सके।

पीएम मोदी को मारने के लिए तैयार हैं। इनके पास 20 स्लीपर सेल उपस्थित हैं। कुल 20 किलो RDX है। मेल के अनुसार, हमले की रणनीति तैयार हो चुकी है। मेल में बताया गया है कि मेल लिखने वाले के कई आतंकियों से सम्पर्क हैं। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने धमकी भरा ई-मेल खुफिया तथा सुरक्षा एजेंसियों को भी भेजा है।

जिस मेल आईडी से मेल आया है उसकी तहकीकात की जा रही है। ईमेल राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की मुंबई शाखा को आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी के क़त्ल का षड्यंत्र रचने का खुलासा होने के पश्चात सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है।

The conspiracy to kill PM Modi failed! Big disclosure in threatening email

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *