Type to search

641 अरब डॉलर के पार पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

कारोबार जरुर पढ़ें दुनिया देश

641 अरब डॉलर के पार पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

Share on:

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 15 अक्टूबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 1.492 अरब डॉलर बढ़कर 641.008 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इससे पहले 8 अक्टूबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 2.039 अरब डॉलर बढ़कर 639.516 अरब डॉलर हो गया था. वहीं, 1 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में 1.169 अरब डॉलर घटकर 637.477 अरब डॉलर रह गया था. इससे पिछले 24 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 99.7 करोड़ डॉलर घटकर 638.646 अरब डॉलर रह गया था.

आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 15 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) के बढ़ने की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए 95 करोड़ डॉलर बढ़कर 577.951 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व –


इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 55.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.579 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 2.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.247 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर बढ़कर 5.231 अरब डॉलर हो गया.

The country’s foreign exchange reserves crossed $ 641 billion

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *