दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हर दिन भारत में!
भारत (India) में हर दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से करीब 1 हजार लोगों की मौत (Deaths) हो रही है। जबकि 70 हजार से ज्यादा नए मामले (New Case) सामने आ रहे है। देश में कुल मामले 71 लाख के पार पहुंच गए है। वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश पूरी तरह अनलॉक (Unlock) होने लगा है। लोगों की भी भीड़ बढ़ रही है। ऐसे हालत में कोरोना संक्रमण चिंताजनक का विषय बन सकता है।
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हर दिन भारत में –
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हर दिन भारत में हो रही है। भारत के बाद अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, ईरान, कोलिंबया रूस में मौत हो रही है। पूरी दुनिया की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2.77 लाख कोरोना के केस सामने आए हैं, एक दिन पहले रिकॉर्ड 3.59 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटे में 3,868 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 77 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 10 लाख 81 हजार (2.86%) लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2 करोड़ 83 लाख (75%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
सबसे प्रभावित देश –
अमेरिका: केस- 7,991,999, मौत- 219,695
भारत: केस- 7,119,300, मौत- 109,184
ब्राजील: केस- 5,094,979, मौत- 150,506
रूस: केस- 1,298,718, मौत- 22,597
कोलंबिया: केस- 911,316, मौत- 27,834