90 मिनट का सफर सिर्फ 7 मिनट में होगा पूरा, इंडिगो यानी IGE भारत में लॉन्च करेगी एयर टैक्सी सर्विस

हवाई जहाज से विदेश, देश में बड़े-बड़े शहरों के बीच की दूरी तय की जाती है. लेकिन, अब शहरों में एयर टैक्सी से हवाई सफर संभव होगा. दिल्ली, मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों में ट्रैफिक के चलते एक छोर से दूसरे छोर पर जाने में काफी वक्त लगता है. हैरानी की बात है कि इन शहरों में ट्रैफिक के चलते 30 मिनट की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे तक लग जाते हैं. इतने समय में तो आदमी हवाई जहाज से दिल्ली से मुंबई की दूरी तय कर लेता है.
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एयर टैक्सी के कॉन्सेप्ट को लाया जा रहा है. देश में एयर टैक्सी सर्विस जल्द ही शुरू होने वाली है. इस सर्विस के जरिए एक ही शहर में 2 से 3 घंटे वाली दूरी को महज 5 से 7 मिनट में तय किया जा सकेगा. इंडिगो यानी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (IGE) ने 2026 तक भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसके लिए इंडिगो ने गुरुवार को अमेरिकी कंपनी आर्चर एविएशन के साथ पार्टनरशिप की. एयर टैक्सी की शुरुआत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से होगी.
दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में प्रमुख शहरों में बढ़ते ट्रैफिक और यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से दोनों कंपनियों ने एयर टैक्सी के संचालन के लिए एक एएमओयू पर साइन किए. हालांकि, कंपनी ने एक बयान में कहा, भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी संचालन, नियामक संस्था के अनुमोदन और मंजूरी के अधीन है.
आर्चर एविएशन के सीईओ निखिल गोयल ने कहा, “एयर टैक्सी के जरिए हमारा लक्ष्य शहरों को रहने के लिए हरा-भरा, स्मार्ट और अधिक कुशल स्थान बनाना है.” वहीं, इंडिगो ने कहा कि एयर टैक्सी की इस सर्विस के जरिए दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम की 27 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 7 मिनट में पूरी हो जाएगी, जिसे सड़क मार्ग से पूरा करने में एक से सवा घंटे लगते हैं.
हवाई टैक्सी के लिए मल्टीकॉप्टर, वेक्टर्ड थ्रस्ट और लिफ्ट प्लस क्रूज जैसे हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल होगा. इनमें एक बार में 3 से 4 यात्री सफर कर सकेंगे. ये एयर टैक्सियां 1,000 से 2,000 फीट की ऊंचाई पर 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती हैं. देश में एयर टैक्सी की शुरुआत के लिए इंडिगो-आर्चर 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमानों को खरीदने की योजना बना रही हैं.
The journey of 90 minutes will be completed in just 7 minutes, Indigo i.e. IGE will launch air taxi service in India.