अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत उछली

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 3.90 डॉलर (4.12 फीसदी) 98.57 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई 4.44 डॉलर (5.04 फीसदी) की तेजी के साथ 92.61 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. इधर, सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. यहां कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.
राजस्थान में 0.81 रुपये महंगा होकर पेट्रोल 108.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.73 रुपये बढ़कर होकर 94.08 रुपये पर पहुंच गया है. पंजाब में पेट्रोल 0.25 रुपये के उछाल के साथ 96.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल के दामों में भी इतनी ही तेजी दिख रही है और ये 87.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा में महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 0.32 रुपये और डीजल की कीमत 0.33 रुपये नीचे आई है. देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
The price of crude oil rose in the international market