बरामद बम को पटना कोर्ट में किया जा रहा था पेश, तभी हो गया ब्लास्ट
पटना के सिविल कोर्ट में ब्लास्ट की खबर है. बताया जा रहा है कि एक होस्टल से जब्त बम को कोर्ट में पेश किया जा रहा था. इसी दौरान बम ब्लास्ट हो गया. घटना में एक जांच अधिकारी घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कदमकुआं थाना कोर्ट में बम लेकर आई थी. पेशी के दौरान बम ब्लास्ट हो गया.
The recovered bomb was being presented in Patna court, only then the blast took place.