दूसरा चरण : मतदान के रंग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गया। दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों के सुरक्षा इंतजामों के बीच 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता, 41,362 मतदान केंद्रों पर 1,463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया।
दूसरे चरण में बिहार के पटना जिले में सबसे कम वोटिंग हुई है। जहां 48.24 फीसदी मतदान हुआ है।
दूसरे चरण में कुल वोटिंग 54.05 फीसदी हुआ। अब किसकी किस्मत में विधानसभा की कुर्सी होगी, इसका खुलासा 10 नवंबर को रिजल्ट के दिन ही होगा। इससे पहले दूसरे चरण के चुनाव में ईवीएम की खराबी की शिकायत की वजह से कई जगहों पर एक दो घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। राज्य सरकार के पांच मंत्रियों समेत महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी प्रसाद यादव व उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की चुनावी किस्मत भी इवीएम में बंद हो गयी। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा के साथ और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की कांग्रेस के ही गुंजन पटेल के साथ सीधी टक्कर रही।
पटना जिले के नौ विधानसभा सीटों पर भी एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला रहा। शहरी इलाके में वोटरों में मतदान को लेकर कम उत्साह दिखा।
यहां लोगों ने तोड़ा EVM
बेतिया के नौतन विधानसभा के कोतराहा के बूथ नंबर 251 पर मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मतदान की पर्ची काटने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई। लोगों ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप और EVM को तोड़ दिया। इसकी वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से मतदान शुरू हो सका।
मतदान कर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट
पटना के फतुहा विधानसभा के सोनारू इलाका स्थित बूथ संख्या 214 A पर मतदान कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मार पीट की गई है। तीनों लोग घायल हो गए हैं। इन लोगों ने एक खास दल के समर्थकों पर पिटाई का आरोप आरोप लगाया है। इनका कहना है कि एक खास दल के समर्थकों ने इन पर खास पार्टी को वोट करने का दबाव बनाया, जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उनकी पिटाई की गई। पीड़ित परिवार ने फतुहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पटना में वोटरों का सम्मान
दादी के साथ वोट डालने पहुंची लड़की
पटना में एक लड़की अपनी दादी को लेकर साइकिल पर वोट डालने के लिए पहुंची। लड़की ने कहा, ‘मैं पहली बार वोट डाल रही हूं और अपनी दादी के साथ मतदान करने आई हूं। मुझे उम्मीद है कि अब युवाओं के लिए नौकरी के अधिक से अधिक अवसर होंगे’
पोलिंग एजेंट पर हमला
सीतामढ़ी में पोलिंग एजेंट की गाड़ी पर हमले का मामला सामना आया है। खबर है कि रुन्नीसैदपुर के बगाहीं गांव जेडीयू प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार चालक और अन्य के लोगों के साथ मारपीट हुई है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
मधुबन विधानसभा में नहीं हुआ मतदान
मोतिहारी के मधुबन विधानसभा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां के सबली बूथ नंबर 158 पर दोपहर 3 बजे तक मतदान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा लगाया। वहीं, अधिकारी सुबह से वोटरों को मनाने में जुटे थे।
मतदान केंद्र पर दिल का दौरा
वैशाली जिले में लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के अवर निरीक्षक के आर भाई (55) की दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को मौत हो गई। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक अवर निरीक्षक गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे। सूत्रों ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के समय उक्त अधिकारी को सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया जिसकी सूचना उन्होंने अपने बीएसएफ के केंद्र भगवानपुर में दी। बीएसएफ केंद्र के जवान उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पटना के एक बूथ पर वोट बहिष्कार
पटना के दानापुर विधानसभा के लोदीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय चांदमारी और राजकीयकृत मध्य विद्यालय पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। उनका कहना है कि लोदीपुर-चांदमारी रोड नहीं तो वोट नहीं। बूथ संख्या-198, 200 और 201 पर एक भी वोट नहीं गिरा।