आज लोकसभा में CBI, ED चीफ का कार्यकाल बढ़ाने वाले बिल पर हो सकता है बवाल
Share

संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार का दिन हंगामे भरा होने की पूरी उम्मीद है. लोकसभा में आज दो बिल पेश किए जाने हैं, जिन पर विवाद होना लगभग तय है. इन बिल में ED (प्रवर्तन निदेशालय) और CBI डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. विपक्ष इसके खिलाफ पहले ही मोर्चा खोल चुका है. दूसरी तरफ राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा गरमाया हुआ है. विपक्षी सांसद लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. आज कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के 120 सांसद एकजुटता दिखाने के लिए महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे जारी धरने में शामिल होंगे.
पिछले हफ्ते केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह दो बिल पेश किए थे. पहला सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (संशोधित) बिल 2021 और दूसरा दिल्ली स्पेशल पुलिस इस्टेबलिशमेंट (संशोधित) बिल 2021. इन दोनों ही बिल को पास करने के लिए आज सदन में चर्चा होगी. विरोध के बावजूद माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसे पास करवाने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि विपक्ष ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. विपक्ष का दावा है कि यह बिल गैर लोकतांत्रिक है और इस बिल को लाने के पीछे सरकार की मंशा ठीक नहीं है. कांग्रेस और टीएमसी समेत कई विपक्षी दल ED और CBI निदेशक का कार्यकाल पांच साल करने के खिलाफ हैं. अब तक 24 सांसद इस बिल के खिलाफ प्रस्ताव दे चुके हैं.
There may be a ruckus in the Lok Sabha today over the bill to extend the tenure of CBI, ED Chief