Type to search

सौरव गांगुली की जगह ये पूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी बन सकता है BCCI अध्यक्ष

खेल

सौरव गांगुली की जगह ये पूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी बन सकता है BCCI अध्यक्ष

#SouravGanguly
Share on:

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष अरुण धूमल की जगह बीजेपी विधायक आशीष शेलारी ले सकते हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसर सचिव जय शाह अपने पद पर कायम रहेंगे। न्यूज एजेंसी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की संभावना है। जय शाह सचिव के रूप में बने रहेंगे, जबकि महाराष्ट्र भाजपा विधायक आशीष शेलार अरुण धूमल की जगह कोषाध्यक्ष होने की संभावना है।’

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सभी पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं। मुंबई में 18 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। बीसीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे। चुनाव लड़ने के लिए इन पदों पर 11 और 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है।

उम्मीदवारों को 11 और 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करना होगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। दो से अधिक दावेदार होने पर 18 अक्टूबर को मतदान होगा।

This former World Cup winning player can replace Sourav Ganguly as BCCI President

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *