Type to search

इस Pharma कंपनी ने एक झटके में 8000 कर्मचारियों को किया बाहर

देश

इस Pharma कंपनी ने एक झटके में 8000 कर्मचारियों को किया बाहर

pharma company
Share on:

स्विस फार्मा कंपनी नोवार्टिस ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए दुनिया के अलग-अलग देशों में मौजूद अपनी ब्रांचों से तकरीबन 8000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोवार्टिस कंपनी ने इस छंटनी को लेकर कहा है कि दुनियाभर में अपनी ब्रांचों में से 7 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई गई थी, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.

कंपनी की ओर से बयान जारी कर छंटनी के इस निर्णय को री-स्ट्रक्चरिंग पुश करार दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नोवार्टिस कंपनी की अलग-अलग देशों में स्थित ब्रांचों में लगभग 1,08,000 कर्मचारी काम करते हैं. इसमें कहा गया है कि कंपनी अप्रैल महीने में इस तरह की छंटनी करने के संकेत दिए थे.

मंगलवार को इस बात की पुष्टि की गई कि कंपनी के अपनी कई ब्रांचों में से हजारों की संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. हालांकि, छंटनी के शिकार हुए कर्मचारियों की स्पष्ट संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. छंटनी को लेकर जारी एक रिपोर्ट की मानें तो नोवार्टिस के स्विटजरलैंड स्थित ब्रांच में जहां 11,600 कर्मचारी काम करते हैं, उनमें से 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की गई है. जबकि वैश्विक स्तर पर लगभग 8,000 कर्मचारी इस छंटनी की हद में आए हैं. कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कंपनी के चीफ वास नरसिम्हन ने कहा कि यह छंटनी री-स्ट्रक्चरिंग पुश का हिस्सा है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य साल 2024 तक 1 अरब डॉलर की बचत करने का है.

This pharma company fired 8000 employees in one stroke

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *