उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन पर फिर धमकी
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर धमकाने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। राजस्थान से ज्यादातर ऐसी खबरें आ रही हैं, जिसके बाद यहां पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अब उदयपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने जाने पर इन लोगों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने बताया है कि सूरजपोल और हाथीपोल पुलिस ने लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अरशद शाह और मंसूरी नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर लोगों को धमकाने का आरोप है। बता दें कि 28 जून को उदयपुर में ही दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद से पुलिस धमकाने जैसी शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर धमकाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
Threat again on support of Nupur Sharma in Udaipur