मुंबई के The Lalit होटल को बम से उड़ाने की धमकी, 5 करोड़ की मांग
मुंबई के एक फेमस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञात शख्स ने फोन करके कहा कि होटल में चार जगहों पर बम रखे हुए हैं. फिर उसे डिफ्यूज करने के बदले पांच करोड़ रुपये की डिमांड की. यह मामला साहर इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक, ये धमकी भरी कॉल मुंबई के फाइव स्टार होटल ‘द ललित’ को आई थी. सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची. सारे होटल की तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल पता लगा रही है कि जिस नंबर से फोन आया है वह किसका है.
हाल ही में मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा, जिसमें बताया है कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की आशंका है. मैसेज करने वाले ने बताया कि उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर की दिखाएगी और धमाका मुंबई में होगा. इसमें बताया गया है कि भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देंगे. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.
Threat to blow up Mumbai’s The Lalit Hotel, demanding 5 crores