मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। मामले में महानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। धमकी भरी कॉल सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के सीयूजी नंबर पर की गई थी। मामले की जांच की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है।
पुलिस और सर्विलांस सेल मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है। उधम सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि शनिवार रात 10 बजकर 08 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा। हेड कांस्टेबल ने फोन करने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया। हेड कांस्टेबल ने उच्चाधिकारियों को तत्काल घटना की जानकारी दी।
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि रविवार को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सर्विलांस सेल धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।