आज 12.30 बजे आएंगे किसानों के खाते में पैसे
Share

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को नए साल पर तोहफा देनी वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे किसानों को पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त की रकम ट्रांसफर करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. अब तक इस योजना की 9 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. अब तक सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर (DBT) कर चुकी है.
जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तों का पैसा एक साथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
Today at 12.30, money will come in the account of farmers