आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स के बीच
आईपीएल 2020 की दो धाकड़ टीम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज मैच खेला जायेगा। मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि टीम ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन, दिल्ली को आज जीतनी जरुरी है। तभी टॉप 4 में आसानी से जगह बना पायेगी। मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है तो ऐसे में टीम बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को आज मौका दे सकती है। वहीं रोहित शर्मा की वापसी पर भी सभी की नजर रहेगी।
लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली की टीम में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। टीम बिना किसी बदलाव के आज के मैच में उतर सकती है। तीन हार के साथ दिल्ली की आंख खुल गयी होगी कि टूर्नामेंट में किसी भी स्तर पर ढिलायी बरतना महंगा पड़ सकता है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिये एक जीत की जरूरत है। उसके लिये आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नामेंट की चोटी की दो टीमों मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से होगा। अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच गंवा देता है तो वह बाहर भी हो सकता है।
संभावित एकादस:
रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, मिशेल मैकलेनगन, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
संभावित एकादस:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे/पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शेमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, एनरिच नार्जे।