Type to search

सड़क नहीं समंदर में लगा ट्रैफिक जाम, वजह चीन

जरुर पढ़ें देश

सड़क नहीं समंदर में लगा ट्रैफिक जाम, वजह चीन

Share

चीन में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर आर्थिक राजधानी शंघाई में पड़ा है. कोरोना के कारण शंघाई पिछले एक महीने से लॉकडाउन में है. सड़कों से ट्रैफिक नदारद है, सिर्फ पुलिस-प्रशासन और जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत है. इस कारण पूरे शंघाई में आर्थिक गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद हो गई हैं.

लॉकडाउन का सबसे बुरा असर शंघाई बंदरगाह पर देखने को मिल रहा है. यहां बड़ी संख्या में मालवाहक जहाज खड़े होने के कारण पूर्वी चीन सागर में अघोषित ट्रैफिक जाम लग गया है. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में शंघाई बंदरगाह पर जहाजों की उपस्थिति को दिखाया जा रहा है. इस कारण पूरा बंदरगाह मालवाहक जहाजों की बढ़ती संख्या से भर गया है. बंदरगाह से कई किलोमीटर दूर खुले समुद्र में भी जहाज खड़े नजर आ रहे हैं. माल उतारने और चढ़ाने की इजाजत न होने के कारण जहाज के क्रू भी खुले समुद्र में फंसे हुए हैं.

कई जहाजों पर तो खाने-पीने और दैनिक जरूरतों की चीजों की भी कमी होने लगी है. इसके बावजूद चीन अपने सख्त नियमों में बिलकुल भी ढील देने को तैयार नहीं है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन जहाजों को बंदरगाह पर आने या बंदरगाह पर खड़े जहाजों को बाहर जाने की इजाजत कब दी जाएगी. शंघाई में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ काफी बढ़ गया है. हल्के-फुल्के लक्षण होने के बावजूद लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है, जिस कारण मरीजों को बेड मिलने में मुश्किल हो रही है.

Traffic jam in the sea, not the road, the reason is China

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *