Type to search

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, ठाणे में लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत

देश राज्य

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, ठाणे में लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत

Share on:

ठाणे जिले के बालकुम इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिफ्ट गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मजदूर शामिल हैं, जो 40 मंजिला इमारत से काम करके नीचे आ रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव काम शुरू किया गया. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय महेंद्र चौपाल, 21 वर्षीय रूपेश कुमार दास, 47 वर्षीय हारून शेख, 35 वर्षीय मिथिलेश, 38 वर्षीय करीदास और 21 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है. सातवें मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है.

ठाणे नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, लिफ्ट में कुल सात मजदूर सवार थे और उन सभी को मृत घोषित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘ठाणे में लिफ्ट हादसा बेहद दुखद है. मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बता दें कि बीते रविवार शाम को ठाणे के बाल्कम इलाके में एक 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट अंडरग्राउंड 3 मंजिला बेसमेंट में गिर गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना ठाणे शहर के रुनवाल कॉम्प्लेक्स नामक इमारत में सुबह 5.30 से 6.45 के बीच हुई. पुलिस ने बताया कि इमारत की छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम चल रहा था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक हादसा लिफ्ट की रस्सी टूटने की वजह से हुआ. हादसे के वक्त पीड़ित कर्मचारी लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *