क्रिकेटर इरफान पठान की पहली फिल्म Cobra का ट्रेलर रिलीज
मुंबई – क्रिकेट के फील्ड पर धमाल मचाने वाले इरफान पठान अब एक्टिंग की दुनिया में अपनी पारी खेलने को तैयार हैं. इरफान अजय ज्ञानमुथु द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म कोबरा से सिनेमा में कदम रख रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में क्रिकेटर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इरफान ट्रेलर में बंदूक चलाते हुए काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इरफान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से भी अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. इरफान ने साल 2020 में अपने जन्मदिन के मौके फिल्म में काम करने की जानकारी देकर अपने फैंस को चौंका दिया था. सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर कोबरा का ट्रेलर शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और लिखा, भाई इरफान पठान आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देख बहुत खुश हूं, ये फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है. इसकी सफलता के लिए आपको और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं. इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता.
इरफान के साथ तमिल सिनेमा के सुपरस्टार चियान विक्रम फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में चियान विक्रम एक मैथमेटिशियन का किरदार निभा रहे हैं, जिसे गणित में महारथ हासिल है. फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है. कोबरा में चियान विक्रम के अलावा श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा, मिया जॉर्ज, रोशन मैथ्यू, सरजानो खालिद, पद्मप्रिया, मोहम्मद अली बेग, कनिह, मिरनालिनी रवि, मीनाक्षी और के.एस. रविकुमार भी फिल्म में सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Trailer release of cricketer Irfan Pathan’s debut film Cobra