रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म Brahmastra का ट्रेलर रिलीज
Share

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को साथ में देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये इंतजार अब खत्म होने वाला है. दोनों साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं. आज इस फिल्म की एक छोटी सी झलक फैंस को देखने को मिल गई है. जी हां ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें रणबीर और आलिया बुरी शक्तियों से लड़ते नजर आ रहे हैं. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- हमारे दिल का एक हिस्सा- ब्रह्मास्त्र. 9 सितंबर को मिलते हैं. ब्रह्मास्त्र की कहानी शिवा (रणबीर कपूर) नाम के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. जिसके बाद सुपरनैचुरल शक्तियां हैं जिसके बारे में उसे खुद नहीं पता है. शिवा और ईशा (आलिया भट्ट) की लव स्टोरी के बीच उसे अपनी शक्तियों के बारे में पता चलता है. जिससे ब्रह्मास्त्र को बचाया जा सकता है. अमिताभ बच्चन और नागार्जुन इस ब्रह्मांड की रक्षा करते नजर आए हैं तो वहीं मौनी रॉय नेगेटिव किरदार में दिख रही हैं.
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनीं ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ये इस फिल्म का फर्स्ट इंस्टॉलमेंट है. ये तीन सीरीज की फिल्म होगी. 9 सितंबर को फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हो रहा है जिसके बाद दो और पार्ट आएंगे. ये फिल्म 9 सालों से पाइपलाइन में थी. इतने सालों बाद आखिरकार फैंस को ये फिल्म देखने को मिलेगी.
Trailer release of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt starrer Brahmastra