Stock Market में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 59 हजार के पार, निफ्टी 270 अंक से आगे
Share

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त लेकर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 59 हजार के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,183 के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दिनभर के उतार-चढ़ाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 59,183 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार के अंत में 271 अंकों की बढ़त के साथ 17,625 के स्तर पर बंद हुआ। साल 2022 के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 310 अंकों की उछाल के साथ 58,564 के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 96 अंकों की तेजी के साथ 17,450 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। गौरतलब है कि साल 2021 के आखिरी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 459 अंक या 0.80 फीसदी की उछाल के साथ 58,253 पर बंद हुआ था।
Tremendous rise in stock market, Sensex crosses 59 thousand, Nifty is ahead of 270 points