TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च
Share

TVS Raider को 77,500 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 3 वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। TVS Raider में चार रंग विकल्प भी दिया गया है, इसमें 125सीसी का इंजन लगाया गया है और इस छोटी बाइक को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ उपलब्ध कराया गया है, इसके टॉप मॉडल में स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड तकनीक भी दिया गया है।
कीमत : Rs 77,500
कलर – स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विकेड ब्लैक, फिएरी यलो
टीवीएस ने रेडर को आधुनिक डिजाईन दिया गया है जो कि युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके सामने हिस्से में हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसमें एलईडी एलईडी लाइटिंग व स्प्लिट एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसके पीछे में एलईडी टेललाइट दिया गया है।
फीचर्स –
10 लीटर का फ्यूल टैंक
सिंगल पीस हैंडलबार
डुअल टोन वाला सामने का मडगार्ड
क्रैश प्रोटेक्टर
इंजन सम्प गार्ड
स्प्लिट सीट
ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट
साड़ी गार्ड 17 इंच के पहिये
हैलोजन टर्न सिग्नल इंडिकेटर
TVS Raider launched in India for Rs 77,500