Type to search

पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक

देश

पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक

Modi
Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की निजी वेबसाइट (Website) के टि्वटर अकाउंट (Twitter account) को हैक (Hack) कर लिया गया है। हैकर (Hacker) ने कोरोना वायरस रिलीफ फंड (Corona virus relief fund) के लिए दान में बिटक्वॉइन की मांग की है। हालांकि तुरंत इन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर हैकर ने लिखा, ‘मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिलीफ फंड में दान करें।’

image.png

एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक कर लिया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। हालांकि अब ये बोगस ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का जो वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट है, उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Twitter ने कहा –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है। ट्विटर ने कहा कि अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। ट्विटर ने कहा कि उसने “हैक किए गए खाते को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं” और स्थिति की “सक्रिय रूप से जांच” की जा रही है।’

बता दें कि जुलाई महीने में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें वॉरेन बफेट, जेफ बेजॉस, बराक ओबामा, जो बिडेन, बिल गेट्स और एलॉन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों के टि्वटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इन लोगों के ट्विटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े पोस्ट किए गए थे।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *