मुंबई इंडियंस की दो नई टीमें हुईं लॉन्च
नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी अब विदेशी लीग्स में भी धमाल मचाने जा रही है. बता दें कि एमआई फ्रेंचाइजी के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने यूएई और साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में भी दो टीमें खरीदी हैं. इन टीमों के खरीदने वाली खबरें तो पुरानी हैं, लेकिन नई बात यह है कि एमआई फ्रेंचाइजी ने इन दोनों टीमों के नाम और लोगो का ऐलान कर दिया है.
साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नाम और लोगो को लॉन्च भी किया है. एमआई फ्रेंचाइजी ने यूएई की टी20 लीग में अपनी टीम का नाम ‘MI अमिरात’ रखा है. जबकि साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में अपनी टीम का नाम ‘MI केपटाउन’ रखा है. यह दोनों टीमें और आईपीएल की मुंबई इंडियंस सभी एक ही MI फैमिली का हिस्सा हैं.
Two new teams of Mumbai Indians launched