अटारी बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठिए को किए ढेर
अमृतसर के राजताल बीओपी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। इनके पास से एके-47 और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। अब सेना द्वारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
याद हो कि दो दिन पहले पुंछ जिले में हुई मुठभेड़ में जम्मू व कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के दो आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को धर दबोचा है। इनकी पहचान साजिद और बिलाल के रूप में की गई है और ये दोनों जैश के गजनवी फोर्स से संबंधित हैं।
साल की शुरुआत में भारतीय खुफिया रिपोर्टों में खुलासा हुआ तह कि गजनवी फोर्स का गठन पाकिस्तान के ही जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा किया गया है, जिसमें कई प्रशिक्षित आतंकी शामिल हैं, जो भारत में पुलवामा हमले की ही तरह वारदातों को अंजाम देते हैं।