Type to search

Udaipur Murder : पेशी के दौरान कन्हैया के हत्यारों की भीड़ ने की जमकर पिटाई

जरुर पढ़ें देश

Udaipur Murder : पेशी के दौरान कन्हैया के हत्यारों की भीड़ ने की जमकर पिटाई

Share

उदयपुर – उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या को लेकर लोग आक्रोश में हैं. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हत्यारोपियों को जयपुर के एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. टेलर कन्हैया लाल हत्या के आरोपी रियाज, गौस मोहम्मद, आसिफ और मोहसिन को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की रिमांड में भेज दिया गया. पेशी के दौरान और कोर्ट ले जाये जाने के समय वकीलों और वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को फांसी देने की मांग की.

इस दौरान लोगों की भीड़ ने मारपीट कर दी। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने चारों आरोपियों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में किया था। इस कोर्ट का चार्ज सीबीआई कोर्ट क्रम एक के पास हैं। हत्यारों की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया था। कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की टीम दोनों को कोर्ट में लगाई थी। इसके बाद कोर्ट के बाहर मौजूद लोगों ने हत्यारों की पिटाई लगा दी। बता दें कि कन्हैया की हत्या वाले दिन मंगलवार को ही पुलिस ने हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को गिरफ्तार कर लिया था।

इसके अलावा दो अन्य आरोपी मोहसीन और आसिफ को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया था। आज शनिवार को चारों आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को दस दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब एनआईए की टीम चारों आरोपियों से 12 जुलाई तक पूछताछ करेगी।

इससे पहले शुक्रवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार बाइक पर भागते नजर आ रहे थे. इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर 2611 है, जिसे मुंबई में हुए आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि हत्या के बाद बाजार में हड़कंप मच गया था। तुरंत दुकानें बंद कर दी गईं. इस मामले को लेकर एटीएस दावा कर रही है कि उदयपुर हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन है, क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर मिवली है कि गौस मोहम्मद पाकिस्तान में बैठे सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था.

Udaipur Murder : Kanhaiya’s killers thrashed fiercely during the trial

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *