Type to search

उज्जवला-आयुष्मान योजना लाभार्थी : देशभर में 1 करोड़ सेल्फी कैंपेन चलाएगी भाजपा, PM मोदी आज करेंगे लॉन्च

देश

उज्जवला-आयुष्मान योजना लाभार्थी : देशभर में 1 करोड़ सेल्फी कैंपेन चलाएगी भाजपा, PM मोदी आज करेंगे लॉन्च

Share
Bjp selfie campaign

2024 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने देश की आधी आबादी को टारगेट करने का मेगा प्लान बनाया है। पार्टी आज देशभर में 1 करोड़ सेल्फी कैंपेन की शुरुआत करेगी। कैंपेन के तहत देशभर के प्रत्येक जिले के उज्जवला और आयुष्मान बेनिफिशरीज सेल्फी लेंगे। इसकी लॉन्चिंग खुद प्रधानमंत्री करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कैंपेन के जरिए पार्टी सीधे इन लाभुकों से जुड़ेगी और इन्हें नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी। पूरे कैंपेन को एक ऐप से जोड़ा जाएगा, जिसमें इन बेनिफिशरीज की पूरी जानकारी अपलोड होगी।

‘सेल्फी विथ बेनिफिशरी’ कैंपेन की कमान पार्टी की महिला विंग को दिया जाएगा। पार्टी की महिला कार्यकर्ता हर जिले की उज्ज्वला योजना या आयुष्मान कार्ड योजना की बेनिफिशरीज को सेल्फी लेने और नमो ऐप में अपनी जानकारी अपलोड करने की जानकारी देंगी। इसके लिए महिलाओं को पार्टी की ओर से वर्चुअली ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीथी श्रीनिवासन ने बताया कि महिलाओं के फायदे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं चलाई हैं। इनमें उज्जवला और आयुष्मान योजना की दुनिया भर में चर्चा होती है। महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए हमने यह कैंपेन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महाराष्ट्र में सोमवार को इस कैंपेन को लॉन्च करेंगी। वहीं हर राज्य के जिलों में वहां के सांसद और मंत्रियों को इस कैंपेन को शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीनिवासन ने बताया कि हर कार्यक्रम में कम से कम 500 महिला लाभार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। सेल्फी लेने और उनके डेटा की जानकारी के लिए हर महिला से सहमति ली जाएगी। श्रीनिवासन ने कहा- भाजपा केवल चुनाव के लिए काम नहीं करती, बल्कि हमेशा समाज से जुड़ी रहती है और समाज के हित के लिए काम करती है। इसलिए पार्टी ने तरह-तरह के कार्यक्रम शुरू किए हैं।

Ujjwala-Ayushman scheme beneficiary: BJP will run 1 crore selfie campaign across the country, PM Modi will launch today

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *