Ukraine Russia War : PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की बात, 50 मिनट तक हुई चर्चा
Share

नई दिल्ली – यूक्रेन पर रूस के हमले के 11वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से करीब 35 मिनट फोन पर बात करने के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. पीएम मोदी और पुतिन के बीच यूक्रेन संकट को लेकर करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन और रशिया के बीच चल रही वार्ता के बारे में जानकारी दी.
भारत सरकार के सूत्रों ने ये जानकारी दी. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से अपील की कि वो दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच चल रही वार्ता से अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से सीधे बात करें. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस के सीज़फायर के एलान करने और लोगों की निकासी के लिए सूमी समेत यूक्रेन के कई हिस्सों में मानवीय गलियारा बनाने की तारीफ भी की.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने पुतिन से बात करने के दौरान सूमी से भारतीय नागरिकों के सुरक्षित निकाले जाने के मुद्दे की महत्ता पर ज़ोर दिया. पुतिन ने पीएम मोदी को नागिरकों की सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
Ukraine Russia War: PM Modi spoke to President Putin, discussed for 50 minutes