Type to search

दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और खालिद सैफी बरी

देश

दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और खालिद सैफी बरी

Khalid
Share on:

दिल्ली में फरवरी 2022 में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद (Umar Khalid) और खालिद सैफी (Khalid Saifi) को आरोपमुक्त (बरी) किया है. दोनों इस मामले में जमानत पर हैं लेकिन वो दंगों की साजिश को लेकर यूएपीए मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. आदेश एएसजे पुलस्त्य प्रमाचला ने सुनाया.

चार्जशीट के मुताबिक उमर खालिद और खालिद सैफी पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के साथ मिलकर शाहीन बाग में हुए दंगों को लेकर प्लान बनाया था. इसमें बताया गया कि खालिद, सैफी और ताहिर 8 जनवरी 2020 को मिले और उन्होंने साजिश रची. चार्जशीट में लिखा,”ताहिर हुसैन, सैफी और उमर खालिद उन लोगों के एक बड़े समूह का हिस्सा हैं, जो दिल्ली में दंगे और विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रहे थे.”

Umar Khalid and Khalid Saifi acquitted in Delhi riots case

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *