Type to search

धोनी के दबाव में अंपायर ने बदल दिया अपना फैसला?

खेल

धोनी के दबाव में अंपायर ने बदल दिया अपना फैसला?

Share on:

कल खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। चेन्नई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि SRH लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और मैच हार गए। मैच के दौरान एक वाकया देखने को मिला। जो काफी हैरान कर देने वाला था। ये वाकया 19वें ओवर में देखने को मिला।

दरअसल शार्दुल ठाकुर के ओवर की दूसरी गेंद वाइड हो गई। ऐसे में जब वो दोबारा गेंद डालने आए तो उन्होंने एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। जिसपर राशिद खान का बल्ला लगाया लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और गेंद वाइड क्रीज की करीब से बल्ले के ऊपर से निकली। ऐसे में जब अंपायर ने लगातार दूसरी गेंद को वाइड करार देने की कोशिश की तो विकेटकीपर और कप्तान धोनी ने अंपायर की ओर इशारा किया तो अंपायर उस गेंद को व्हाइड बॉल करार देते देते रुक गए। इसके बाद बल्लेबाज ने अंपायर से जाकर इस बारे में बात की लेकिन अंत में अंपायर ने उसे व्हाइड नहीं देने का फैसला किया। ये देख डगआउट में बैठे SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर झल्ला उठे और अपनी सीट से खड़े हो गए।

CSK को बैन करने की मांग –
रिप्ले में भी साफ दिखा कि वो गेंद ऑफ साइड के एकदम आखिरी छोर पर जाकर गिरी थी। खैर, धोनी ने तो अंपायर रिफेल को फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर CSK को फिर से बैन करने की मांग तेज हो गई।

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *