UP : BJP ने किया 9 MLC सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, केशव प्रसाद मौर्य को मिला टिकट
Share

बीजेपी ने 9 एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. लिस्ट के अनुसार, केशव प्रसाद मौर्य को भी विधान परिषद भेजे जाएंगे. बीजेपी के कुल 7 मंत्रियों को एमएलसी का टिकट मिला है. भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र कश्यप, जसंवत सैनी विधान परिषद जाएंगे. इसके अलावा दयालु मिश्रा, जेपीएस राठौर को टिकट मिला है. लिस्ट में दो नए नाम हैं जोकि बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा का नाम है.
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में सपा ने आज अपने 3 उम्मीदवार के नाम कर ऐलान कर दिया है. इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य, सोबरन सिंह यादव और जासमीर अंसारी का नाम शामिल है. ये तीनों प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे.
UP: BJP announces candidates for 9 MLC seats, Keshav Prasad Maurya gets ticket