UP Election : 1 बजे तक 37.45% वोटिंग, पीलीभीत में सबसे ज्यादा मतदान
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक 22.62 मतदान हुआ, जबकि सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी मतदान हो चुका था. पीलीभीत में सबसे ज्यादा 41.23 फीसदी वोटिंग हुई है. और हरदोई में सबसे कम 34.29 फीसदी मतदान हो चुका है. जानें, जिलेवार मतदान का प्रतिशत. चौथे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों में अपराह्न 01 बजे तक कुल औसतन मतदान 37.45% रहा।
सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैफई खानदान जो हर बात पर लगातार अपना अधिकार जमाकर जबरदस्ती हड़पने की आदत डालता था, इस बार करहल के लोगों ने तय कर लिया है कि सपा मुखिया की जमानत ज़ब्त करेंगे. हरदोई में 1 बजे तक 34.29 फीसदी वोटिंग हुई है. सीतापुर में 1 बजे तक 36.98 फीसदी वोटिंग हुई है.
लखीमपुर खीरी में 1 बजे तक 40.90 फीसदी वोटिंग हुई है. पीलीभीत में 1 बजे तक 41.23 फीसदी वोटिंग हुई है. सपा का आरोप है कि हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है. कई जगहों पर ईवीएम खराब है. हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है। मामले का संज्ञान लेकर, फर्जी वोटिंग बंद करा। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं चुनाव आयोग।
UP Election: 37.45% voting till 1 pm, highest turnout in Pilibhit