UP Election 7th Phase : विधान सभा चुनाव का आखिरी चरण आज, 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हुई शुरू
Share

लखनऊ – आज यूपी विधान सभा चुनाव का सातवां चरण है. यूपी के 9 जिलों वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. आज 54 विधान सभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सातवें चरण में 75 महिलाओं समेत कुल 613 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इससे पहले 6 चरणों में 349 विधान सभा सीटों पर मतदान हो चुका है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 का आखिरी और सातवां चरण आज है. आज सुबह 7 बजे से यूपी के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. आज शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी.
इन जगहों पर आज वोटिंग –
आज यूपी के नौ जिले आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में वोटिंग है. इन जिलों की अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज, मेहनगर, मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना, मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत, जखनियां, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, पिण्ड्रा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, छानबे, मिर्जापुर, मझवां, चुनार,मड़िहान, घोरावल, रावटसगंज, ओबरा और दुद्धी विधान सभा सीटों पर वोटिंग होगी.
UP Election 7th Phase: The last phase of the Vidhan Sabha elections today, voting started in 54 seats in 9 districts.