UP Election : BJP को मिले करीब 4 करोड़ वोट तो कांग्रेस के खाते में आए केवल 21 लाख
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. चार राज्यों की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत के साथ वापसी की है. बात करें उत्तर प्रदेश की तो चुनाव में बीजेपी फिर से चुनाव जीत गई है. चुनाव में बीजेपी को 41.3 फीसदी वोट (3.80 करोड़ वोट) मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी 32.1 फीसदी वोट यानी 2.95 करोड़ वोट मिले हैं. कांग्रेस का प्रदर्शन और खराब हो गया है. उसे महज 21.51 लाख वोट ही
मिले और वह 2 सीटों पर ही सिमट गई.
AIMIM को झटका –
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असुदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के अधिकतर उम्मीदवार पांच हजार मतों के आंकड़े को पार नहीं कर पाए हैं और राज्य के मतदाताओं ने उन्हें बुरी तरह नकार दिया है.
UP Election: BJP got about 4 crore votes, only 21 lakh came in Congress’s account