Type to search

UP Election : बीजेपी ने जारी की 105 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

गैजेट देश बड़ी खबर राजनीति

UP Election : बीजेपी ने जारी की 105 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

Share on:

UP चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आज जारी हो गई. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की. बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सूची का ऐलान किया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाले दो महीने में 15 करोड़ लोग अपनी मताधिकार का उपयोग करेंगे.

2014 में जीत के साथ ही बीजेप और प्रधानमंत्री ने प्रण लिया था कि हम सबको साथ में लेकर चलेंगे. प्रधान ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश हमें फिर आशीर्वाद देगा. बीजेपी ने आज पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर ऐलान किया. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

प्रधान ने कहा कि पिछले 5 साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसा है. यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है. यूपी में एयरपोर्ट बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेगी. बता दें कि इससे पहले सपा 29, बसपा 53 और कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में 172 नामों का ऐलान हो सकता है. इसमें पहले तीन फेज के चुनावों से जुड़ी सीटों पर नामों का ऐलान होगा. अपना दल और निषाद पार्टी से तालमेल पर बात आखिरी चरण में होगा.

कुछ प्रत्याशियों की सूची –

शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल
बुढ़ाना से उमेश मलिक
चरथावल से सपना कश्यप
पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल
मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल
खतौली से विक्रम सैनी
मीरापुर से प्रशांत गुर्जर
सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह
सरदना से संगीत सोम
हस्तिनापुर से दिनेश खटीक
मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल
किठोर से सत्यवीर त्यागी
मेरठ से कमलदत शर्मा
मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर
छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला
बड़ोत से केपी सिंह मलिक
बागपत से योगेश धामा
लोनी से नंदकिशोर गुर्जर
मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी
साहिबाबाद से सुनील शर्मा

UP Election: BJP releases first list of 105 candidates, Yogi Adityanath will contest from Gorakhpur city

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *