UP Election | यूपी की जनता को बदलाव चाहिए, तभी तो सीएम योगी के सूर बदले : अखिलेश यादव
Share

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी के तहत आज सपा (SP) में कई नेता शामिल हुए. इनमें कुछ पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी थे.
सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया. इस दौरान अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होना निश्चित है और इसकी तैयारी आज हो रही है.
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को अपना चु्नाव चिन्ह बुल्डोजर रखना चाहिए. सरकार के पास सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इनके पास बुल्डोजर है.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकर का जाना तय है. इसीलिए सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है. इनकी भाषा इसीलिए बदल गई है क्योंकि यूपी की जनता बदलाव और खुशहाली चाहती है. जनता सपा सरकार में शुरू किये गए कामों को दोबारा चाहती है. आज के दौर में किसान, व्यापारी, युवा हर वर्ग के लोग दुखी हैं.
अखिलेश ने कहा कि अभी तक सरकार नाम और रंग बदल रही थी. सपा के कामों को अपना बता रही थी. अब योगी सरकार दूसरे राज्यों और देशों के फोटो को चुराकर अपना काम बता रही है. युवाओं ने बीजेपी को दिखा दिया की विकास क्या होता है.
अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में एक भी काम ऐसा नहीं हुआ जिसका उद्घाटन किया गया हो. सीएम ऐसा एक भी काम नहीं बता सकते जिसका उन्होंने शिलान्यास किया हो और उसका उद्घाटन भी किया हो. अखिलेश ने कहा कि हाल ही में सीएम योगी कुशीनगर गए थे. सीएम पहले भी वहां गए थे. उस दौरान गरीबों, बच्चों में साबुन और शैंपू बंटवाए गए थे. अखिलेश ने कहा कि ये सब इसीलिए बंटवाए गए क्योंकि गरीबों, किसानों की बदबू ना आए.
अखिलेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान ना तो सरकार ने दवाई का इंतजाम किया और ना ही बेड का. ऑक्सीजन ना मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई. योगी सरकार ने किसानों के साथ दोगुनी आय का धोखा किया. महंगाई के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है.
UP Election | People of UP want change, only then change the tone of CM Yogi: Akhilesh Yadav