UP Election : शरद पवार का बड़ा दावा, बोले- UP के 13 विधायक SP में होंगे शामिल, NCP भी साथ में लड़ेंगी चुनाव

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आज बड़ा बयान देते हुए हुए दावा किया है कि समाजवादी पार्टी में 13 विधायक शामिल होंगे. साथ हीं उन्होंने यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं गोवा में कांग्रेस और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है.
एनसीपी चीफ पवार का यह बयान यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के ठीक बाद आई है. मुंबई में शरद पावर ने कहा, गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है. उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने और सपा में शामिल होने पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, समाजवादी पार्टी (SP) में 13 विधायक शामिल होने जा रहे हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, यूपी में हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कल समाजवादी पार्टी की वहां रैली है, जिसमें एनसीपी भी शामिल होगी, वहां सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है. मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव की तलाश में है. हम निश्चित रूप से राज्य में बदलाव देखेंगे. NCP चीफ शरद पवार ने कहा, विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो रहा है. इसका करारा जवाब यूपी की जनता देगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, यूपी की स्थिति में काफी बदलाव दिख रहा है. पवार ने कहा, मैंने पहले ही कहा कि उत्तरप्रदेश में परिवर्तन आने वाला है. उनके इस्तीफे के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी को सहयोग देने की बात की. ये तो शुरुआत है. अगले कुछ दिनों में हर दिन कोई ना कोई चेहरा वहां से छोड़कर यहां आएगा. मौर्य जी ने शुरुआत की है. ये शुरुआत यहीं रुकेगी नहीं. कई और लोग आने के लिए तैयार हैं. इसलिए अब हर दिन नया चेहरा आपको देखने मिलेगा. पवार ने कहा कहा, मणिपुर में एनसीपी के चार विधायक थे, यहां एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है.
UP Election: Sharad Pawar’s big claim, said – 13 MLAs of UP will join SP, NCP will also fight elections together