यूपी चुनाव : मायावती का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब हर तरफ चर्चा में है। इसी के साथ राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
मायावती ने कहा, “जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी और अन्य प्रतिद्वंद्वी दलों ने राज्य के लोगों को लुभाने का नाटक शुरू कर दिया है. सच तो यह है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की परियोजनाओं की घोषणा और पिछले 1-2 महीनों में अधूरे कार्यों का उद्घाटन चुनाव तक जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन को लेकर मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, “बसपा का किसी भी पार्टी के साथ कोई “चुनावी समझौता” नहीं होगा. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. हम समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाने के लिए समझौता कर रहे हैं. यह गठबंधन स्थायी है. किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने का इरादा नहीं.”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, “राज्य के लोग सपा की तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कई चुनावी वादों पर आसानी से विश्वास नहीं करने वाले हैं. अगर कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों का 50 फीसदी भी पूरा किया होता तो वे केंद्र, यूपी और देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता से बाहर नहीं होते.” इससे पहले सोमवार को मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए दलितों व पिछड़ों में जन्मे संतों और महापुरुषों के तिरस्कार का आरोप लगाया.
UP elections: Mayawati announces to contest alone