UP सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक
Share

देश की सरकारी संस्थाओं पर साइबर अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया. यूपी सरकार का ये अधिकृत अकाउंट करीब 9 मिनट तक हैक रहा. सोमवार को इस आधिकारिक अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट किए गए. इसके तुरंत बाद ट्वीट्स को हटा दिया गया.
एक ट्वीट में लिखा गया, ‘बीन्ज आधिकारिक कलेक्शन के प्रकट होने के जश्न में, हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है! अपने बीन का दावा करें. रेड बीन ले लो दोस्तों.’ यूपी सरकार के इस अकाउंट को सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर हैक किया गया. जिसे थोड़ी ही देर में रिकवर कर लिया गया. आपको बता दें बीते 3 दिनों में भारत का ये चौथा सरकारी ट्विटर एकाउंट था जिसे साइबर हमला करने वालों ने निशाना बनाया. वहीं पंजाब कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को भी कुछ समय पहले हैक किया गया था. इस अकाउंट को हैक करने के बाद NFT ट्रेडिंग को लेकर ट्वीट किए गए थे.
इससे पहले यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय, मौसम विभाग और यूजीसी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक हुए थे. इन सभी हैक हुए एकाउंट से ब्लॉक चेन का प्रमोशन किया गया था. बता दें कि शनिवार रात 12 बजकर 43 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP को हैक कर लिया गया था.
UP government’s Twitter account hacked