‘देश की इकॉनमी में यूपी टॉप पर, 8 प्रतिशत से ज्यादा है ग्रोथ रेट’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बहुत कुछ बात कही. योगी ने यूपी में निवेश, जीडीपी और अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी दी. योगी ने कहा- यूपी की ग्रोथ रेट 8 प्रतिशत से आगे है. नेशनल एवरेज से ऊपर चल रही है. यह एक पॉजिटिव संकेत है. यूपी ने पिछले 6 साल के अंदर जीडीपी को दोगुने में लाने में सफलता हासिल की है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. एक बीमार चीज को सामान्य स्थिति में लाने और फिर तेजी से आगे बढ़ाने में समय लगता है. इसी दौरान कोरोना भी था. अब आगे और अच्छे परिणाम आएंगे.
यूपी के सीएम ने कहा- डबल इंजन की सरकार में किए गए कार्यों ने राज्य को पिछले छह वर्षों में विकास के पथ पर अग्रसर किया है. योगी ने कहा कि 2018 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश आए थे. उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में यूपी में बहुत तेजी से आर्थिक वृद्धि हुई है. यूपी आज देश के प्रमुख निवेश स्थलों में से एक है. यूपी के पास सरप्लस रेवेन्यू. उपजाऊ भूमि, अच्छा प्रशासन, कानून व्यवस्था, सस्ता- कुशल मैनपावर और MSME के लिए एक मजबूत आधार है.
योगी ने कहा कि MSME ने यूपी को एक्सपोर्ट हब बना दिया है. राज्य का अपना भूमि बैंक है. पिछले छह वर्षों में राज्य में बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. इनमें नए एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डे और मेट्रो का निर्माण हुआ है, जो निवेश को आकर्षित कर रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में कनेक्टिविटी पर सवाल किया गया तो योगी ने कहा कि क्षेत्रीय असंतुलन से यूपी उबर चुका है. आज यूपी की कनेक्टिविटी सबसे बेहतर हुई है. यूपी में हर जिले की बेहतर कनेक्टिविटी है. आगे और भी बेहतर होगी. पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस शुरू हो गया है. लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर में एयरपोर्ट हैं. 3-4 साल में बुंदेलखंड और वेस्टर्न यूपी आर्थिक समृद्धता में आते दिखाई देंगे. नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक निवेशक यूपी में इंवेस्ट को लेकर उत्साहित है. यूपी की टीम दुनिया के मंचों पर गई और लोगों ने हाथोंहाथ लिया. यूपी में 10 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने जा रहा है.
योगी ने कहा कि ये समिट में दुनिया भर के कारोबारी, पॉलिटिकल और बिजनेस लीडर्स को एक साथ लाकर बिजनेस नेटवर्किंग, नॉलेज शेयरिंग और रणनीतिक साझेदारी के लिए एक अद्वितीय मंच के रूप में काम करेगा. पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा उनकी सरकार में विकास कार्य के दावों पर योगी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम सच्चाई को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. अगर सपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में होती तो सैमसंग और टीसीएस जैसी कंपनियां राज्य छोड़ देतीं. सत्ता में आने के बाद मैंने दोनों कंपनियों के अधिकारियों को बुलाया और इस मुद्दे को सुलझा लिया.
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश को अपनी सालाना जीडीपी से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश को अपनी जीडीपी से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिलेंगे. बस, 10 फरवरी तक इंतजार कीजिए. मैंने 2018 में भी यही कहा था कि यूपी को उसके सालाना बजट से ज्यादा प्रस्ताव मिलेंगे, जो 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये था और हम 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है. इस बार मैं कह रहा हूं कि यूपी की जीडीपी 23 लाख करोड़ रुपये है और हमें इससे ज्यादा प्रस्ताव मिलेंगे.
‘UP on top in the country’s economy, growth rate is more than 8 percent’