Type to search

UP : बांदा में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 की मौत

देश

UP : बांदा में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 की मौत

UP News
Share on:

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल लोग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी अस्पताल पहुंचीं और घायल का हाल जाना.

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बबेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा-कमासिन रोड पर हुआ. गुरुवार देर रात एक बोलेरो में सवार होकर आठ लोग कहीं जा रहे थे. बांदा-कमासिन रोड उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर की तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर घायलों को बोलेरो से निकालने के प्रयास किया, लेकिन टक्कर के बाद गाड़ी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि एक भी घायल को बाहर नहीं निकाला जा सका.

घटनास्थल पहुंची पुलिस ने कटर के गाड़ी के गेट काटकर घायलों को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सात को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि घायल को पहले जिला अस्तपाल भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

वहीं एसपी अभिनंदन ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई. एक घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. आसपास के लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी. इस वजह से अनियंत्रित होकर ट्रक में जा भिड़ी. यह भी हो सकता है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है.

UP: Tragic accident in Banda, Bolero rammed into a truck parked on the roadside, 7 killed

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *