Type to search

अमेरिका के स्कूल में फिर कत्लेआम, टेक्सास में गोलीबारी से 23 की मौत

क्राइम जरुर पढ़ें दुनिया देश

अमेरिका के स्कूल में फिर कत्लेआम, टेक्सास में गोलीबारी से 23 की मौत

Share on:

अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में बड़ी वारदात देखने को मिली है. स्कूल में गोलीबारी की वारदात में 23 लोगों की मौत हो गई है. बंदूक लेकर स्कूल में घुसे हमलावार ने यहां अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें 19 बच्चे और 2 शिक्षकों की मौत हो गई. मरने वाले सभी बच्चे 7 साल से 10 साल की उम्र के बीच हैं.

हमलवार को भी पुलिस ने मार गिराया है इसकी उम्र 18 साल थी, साल्वाडोर रामोस नाम के हमलवार ने स्कूल पहुंचने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है. इस घटना ने अमेरिका को सन्न कर दिया है, हमले पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने 4 दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.

बता दें कि 4 साल पहले भी अमेरिका के हूस्टन के स्कूल में फायरिंग में 10 की मौत हो गई थी.

US school massacre again, 23 killed in Texas shooting

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *