उत्तर प्रदेश : तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक
Share

उत्तर प्रदेश (UP) में जनता खौफ में और बदमाश बेखौफ हो चुके है। यहां हर दिन जुर्म की घटनाएं सामने आ रही है। गैंगरेप के बाद अब एसिड अटैक का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के गोंडा में अब तीन नाबालिग लड़कियों पर एसिड फेंका (Acid Attack) गया है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां सगी बहनें हैं। इन्हें दलित समुदाय का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की है। तीनों बहनों का इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है। तीनों जब घर में सोई थी, तब उनके ऊपर एसिड फेंका गया है। दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी उम्र 8, 12 और 17 साल है। अभी तक इस घटना के मंशा के बारे पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।