Type to search

Uttar Pradesh : अब विवाहित बेटी को भी मिल सकेगी अनुकंपा के आधार पर मृतक पिता की नौकरी

जरुर पढ़ें देश बड़ी खबर

Uttar Pradesh : अब विवाहित बेटी को भी मिल सकेगी अनुकंपा के आधार पर मृतक पिता की नौकरी

Share on:

उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक है. इस बीच सरकार हर दिन एक से बढ़कर एक फैसला ले रही है. अब सरकार ने बेटियों के हक के लिए बड़ा फैसला किया है. मृतक के आश्रित कोटे से अब विवाहित बेटियां को भी सरकारी नौकरी मिल पाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

प्रदेश में अभी तक मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपी के आधार पर बेटे, विवाहित बेटे और अविवाहित बेटियों को नौकरी देने की व्यवस्था था. विवाहित पुत्रियों के लिए व्यवस्था न होने पर इनकों मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर नौकरियां नहीं मिल पा रही थीं. कुछ मामलों में तो इकलौटी विवाहित बेटी होने के चलते परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता था.

विभाग ने उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी कर्माचरियों के आश्रितों की भर्ती नियामवली 2021 को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है. प्रदेश के सरकारी विभागों में अब अनुकंपा के आधार पर विवाहित बेटियों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

Uttar Pradesh: Now married daughter will also be able to get the job of deceased father on compassionate grounds

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *