Uttarakhand Election : कांग्रेस का बड़ा वादा, 5 लाख परिवारों को सालाना देंगे 40 हजार रुपए, 4 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
Share

त्तराखंड में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का बड़ा एलान किया है. साथ ही पार्टी ने चार लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने का भी एलान किया है. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि राज्य में गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए के पार नहीं होंगे.
प्रियंका गांधी देहरादून में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा और वर्चुवल रैली को संबोधित करके हुए कहा, ”देश भर में गन्ने का बकाया 14 हजार करोड़ रुपए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपए में अपने लिए 2 हेलिकॉप्टर खरीदे है. हेलिकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने क्या चुना? दो हेलिकॉप्टर.”
Uttarakhand Election: Big promise of Congress, 40 thousand rupees will be given annually to 5 lakh families, 4 lakh youth will get employment