Uttarakhand Election : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Share

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 70 सीटों वाले उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होगा, यहां 14 फरवरी को वोटिंग की जाएगी। बीजेपी की पहली लिस्ट में सीएम पुष्कर धामी की सीट भी फाइनल कर दी गई है।
उम्मीदवार सूची के मुताबिक धामी को खटिमा सीट से पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। पहली लिस्ट में अभी 70 सीटों में से 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी गई है।
प्रदेश के अन्य बीजेपी नेताओं की बात करें तो सुबोध उनियाल को नरेन्द्र नगर से प्रत्याशी बनाया है, प्रीतम सिंह पंवार सीट धनौल्टी से चुनाव लड़ेंगे, गणेश जोशी को मसूरी से उतारा है, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार, श्रीनगर से धन सिंह रावत और चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज को पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है।
Uttarakhand Election: BJP released the first list of candidates