उत्तराखंड : जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, 12 लोगों की मौत
उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. रेस्क्यू अभी भी जारी है और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है. बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी. मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, जानने का प्रयास है कि अगर और भी लोग फंसे हैं या नहीं. इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
अब किस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ, क्या ड्राइवर के स्तर पर कोई लापरवाही थी या नहीं, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. अभी जोर सिर्फ घायलों के उपचार और रेस्क्यू ऑपरेशन पर दिया जा रहा है.
Uttarakhand: Tragic road accident in Joshimath, car fell into ditch, 12 people died