Varanasi Blast Case : कोर्ट का बड़ा फैसला, आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा का ऐलान

साल 2006 के वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. मामले में दोषी ठहराए जा चुके आतंकी वलीउल्लाह को गाजियाबाद कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. वहीं दूसरे मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. सीरियल ब्लास्ट के एक मामले में 18 लोगों की मौत हुई थी और दूसरे मामला वाराणसी के घाट पर बम मिलने का है.
Varanasi Blast Case: Court’s big decision, announcement of death sentence for terrorist Waliullah