VIDEO : दुनिया भर में मनाई गयी छठ, अमेरिका में महिलाओं ने अर्घ्य देकर की छठी मैया की पूजा
आस्था का लोकपर्व छठ (Chhath Puja in America) धूमधाम से मनाया जाता है. महिलाएं भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ माता की पूजा करती है और अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती है. यह त्यौहार पूरे देश में ही नहीं बल्कि सात समंदर दूर अमेरिका में भी उतनी ही धूमधाम से मनाया गया. यहां भी भारतीय समुदाय की महिलाओं ने छठ पूजा की और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मैया का आशीर्वाद मांगा.
न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क से भारतीय मूल के सैकड़ों लोग छठ का पावन त्योहार मनाने के लिए रविवार को अमेरिका के नदी तटीय इलाकों में एकत्र हुए थे. अमेरिका में छठ पूजा विशेष रूप से पापायनी पार्क, एडिसन, न्यू जर्सी में मनाई गई. यहां पार्क को फूलों से सजाया गया था. भारतीय पोशाक पहने महिलाओं ने पारंपरिक अनुष्ठान करके छठी मैया की पूजा की.
छठ पूजा सूर्य को समर्पित एक त्योहार है, जिसमें भक्त डूबते और उगते सूर्य की पूजा करते हैं और उन्हें अर्घ्य देते हैं. सोमवार की सुबह व्रतधारियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस बीच, काठमांडू में भी श्रद्धालु रविवार शाम को एकत्र हुए और भगवान सूर्य से प्रार्थना की. छठ पूजा के दौरान भक्त विशेष रूप से अपने परिवार के सदस्यों की दीर्घायु और कल्याण के लिए सूर्य की पूजा करते हैं और उनकी अपेक्षाओं और प्रयासों की पूर्ति के लिए भी प्रार्थना करते हैं.